बरेली, 17 मार्च। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जनपद बरेली की तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस
में जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उन्हें समय से निपटने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता रहीसन पत्नी नवाज अली ने बताया कि उनके पास न तो आवास है और न ही वृद्धावस्था पेंशन आ रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। ग्राम भड़सर के एक अन्य शिकायतकर्ता ओमकार ने शिकायत की कि मत्सय पालन हेतु 10 वर्ष के पटटे की पत्रावली उनके नाम पर स्वीकृत हुई थी जिस पर 10 वर्ष का लगान भी जमा कराया गया लेकिन पट्टा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, अवैध कब्जे, पेंशन, आवास, रास्ते, मेड़ आदि से संबंधित 49 शिकायतें प्राप्त हुई। तहसील सदर क्षेत्र से आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गयी और सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि जिस गांव में सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं उस गांव का भ्रमण कर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करें। बताया गया कि आई0जी0आर0एस0 में जिस शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण किया जाए उससे फोन पर वार्ता कर यह भी जानकारी ली जाये कि निस्तारण से वह सन्तुष्ट है या नहीं। आई0जी0आर0एस0 पर विशेष ध्यान देंने और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिये गयेे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, तहसीलदार सदर, सहित समस्त विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं।
Related Articles