Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संभाला कार्यभार

बरेली, 23 अप्रैल। नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।
जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताओ के बारे में बताते हुए कहा कि शासन की योजनाओं व नीतियों का बेहतर क्रियान्वयन कराया जाएगा। कानून एवं शांति व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाएगी।और कहा कि सी0एम0 डैश बोर्ड में जनपद की स्थिति अच्छी है, राजस्व कार्यों पर और गति लायी जाएगी। आईजीआरएस में संतुष्टि फीडबैक लेवल बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण समय से हो इसके लिए जनपद के समस्त अधिकारी प्रत्येक दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में बैठ कर जनसुनवाई करें और जन सामान्य की शिकायतों को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण भी करें।
सभी अधिकारी सप्ताह में तीन दिन फील्ड विजिट करें, और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जीवन में रोजगार के माध्यम से परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाए। ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्राथमिकता पर रख उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Recent