Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे दल बल के साथ नगर में किया फ्लैग मार्च।

बरेली, 12 मार्च। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज होली एवं रमजान, जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में पूरे दल बल के साथ पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आगामी त्योहारों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने हेतु नगरीय क्षेत्र में मलूकपुर चौकी से बिहारीपुर ढाल, घंटाघर, कुताबखाना, आलमगिरीगंज, मठ की चौकी होते हुये साहूगोपीनाथ तक पैदल गश्त की तथा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Recent