Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

भारतीय टीम अब इंग्लैंड से घर पर खेलेगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज:2024

भारतीय टीम ने घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया. टीम इंडिया के सामने अब अंग्रेजों की चुनौती है। भारतीय टीम अब इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। जानिए इस श्रृंखला से जुड़ी हुई डिटेल.(India vs England Test Series)

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में और तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा….

इंग्लैंड बोर्ड भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर चुका है, लेकिन भारतीय बोर्ड ने अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का एलान किया है. टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है….

भारतीय टीम: भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और अवेश खान.

इंग्लैंड टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.


यह भी पढ़ें: कायस्थ महासभा ने मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का किया आयोजन

यह भी पढ़ें: कायस्थ महासभा ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती, युवा दिवस के रूप में मनाई गई जयंती

Related Articles

Recent