Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली जनपद में आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से हुई संपन्न।

कुल 578 आबकारी दुकानों को ई-लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया आवंटित

बरेली, 06 मार्च। प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग/नोडल अधिकारी बरेली सौरभ बाबू के पर्यवेक्षण व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में आज वर्ष 2025-26 हेतु देशी मदिरा, कंपोजिट दुकानों, भाँग की दुकानों और मॉडल शॉप्स के आवंटन की प्रक्रिया ई लॉटरी के माध्यम से संजय कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुई।

जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद बरेली में कुल 578 आबकारी दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से प्रातः 10ः00 बजे से 11ः45 बजे के बीच सम्पन्न हुआ। जनपद में 396 देशी शराब, 160 कम्पोजिट, 16 मॉडल शॉप व 06 भॉग दुकानों के सापेक्ष कुल 7581 आवेदन प्राप्त हुए थे। ई-लॉटरी प्रक्रिया के सफल सम्पादन हेतु शासन द्वारा वरिष्ठ आईएएस प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग/नोडल अधिकारी बरेली सौरभ बाबू को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, उप आबकारी आयुक्त एस0पी0 सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Recent