बरेली, 08 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर स्ट्रक्चरल फॉल्ट दूर कराने, मानकानुसार संकेतक/ रिफ्लेक्टर लगाए जाने, ब्लैक स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, स्कूली वाहनों की फिटनेस चेक किए जाने तथा मार्गों पर दुर्घटना को कम किए जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए।समस्त ब्लैक स्पॉट पर नाइट विजन/हाई रेजुलेशन कैमरे लगवाए जाएं और उनका इंटीग्रेशन आईसीसीसी से किया जाए, साइनेज व लाइट आदि की भी व्यवस्था की जाए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएं। पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिए गए कि जो ई-रिक्शा चालकों को आदेशित किया जाए कि वे अपने ई-रिक्शा पर मालिक व चालक का नाम/मोबाइल नंबर अनिवार्य रुप से पेंट करवाएं, जिससे ई-रिक्शा के सत्यापन कार्य में आसानी हो सकें।
तथा कामर्शियल वाहन स्कूली बच्चों को लेने या छोड़ने का कार्य करते हैं वे अनिवार्य रुप से स्कूली वाहन के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों को पालन करें। अन्यथा की दशा में उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय पर चर्चा।
Related Articles