उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ में एक बड़ी दुर्घटना में इटौंजा में कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई. ट्राली में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 37 घायल हैं. (Devotees Died in Lucknow)
नवरात्रि के पहले दिन लखनऊ में हुए इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट कर बगल के तालाब में जा गिरी. ट्राली में लगभग 45 लोग सवार थे. सभी तालाब में डूब गए. चीख-पुकार सुनकर पास के गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े.
अब तक 9 महिलाओं और एक बच्ची की मौत की पुष्टि हो चुकी है. एसीडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर डूबे लोगों को तालाब से बाहर निकाला. (Devotees Died in Lucknow)
ट्राली सवार लोग सीतापुर के अटरिया से इंटौजा के ऊनई देवी दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. मन्नत पूरी होने के बाद अटरिया के टिकौली निवासी चुन्नीलाल मौर्य परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों के साथ नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा मंदिर कोंछ भरने आ रहे थे. (Devotees Died in Lucknow)
ट्राली सुबह करीब 10:30 बजे सीतापुर से इंटौजा-कुम्हरावां मार्ग पर पहुंची. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उस पर जोरदार टक्कर मारी. टक्कर से ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी. आसपास के लोगों ने तालाब में कूदकर लोगों को बचने की कोशिश की. तभी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को बीकेटी स्थित 100 सैया अस्पताल भेजा गया है. (Devotees Died in Lucknow)
इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड : अंकिता भंडारी केस में अब तक क्या हुआ
(आप हमें फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)