Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

10 अक्टूबर न्यूज़ अपडेट : ब्रेकिंग

देश

1. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल में निधन

(मुलायम सिंह के निधन पर 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है . उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा )

2. हाथरस जंक्शन के कैलोरा चौराहे पर किसी ने नोटों की कटिंग करके फेका

(हाथरस जंक्शन के कैलोरा चौराहे पर किसी ने नोटों की कटिंग करके फेका, नोटों की इस तरह की कटाई बनी चर्चा का विषय लोगो का दावा है की ये नोट असली हैं)

https://dai.ly/x8ec7v9

3. तेल डालने को लेकर हुए विवाद में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

(नेशनल हाईवे पर फरीदपुर के केसरपुर पेट्रोलपंप पर लखनऊ के रहने वाले अरविंद द्विवेदी (30) की गोली मारकर हत्या कर दी, वारदात को पेट्रोलपंप के सेल्समैन जयवीर यादव ने अंजाम दिया। पुलिस ने उसे बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है।)

4. यूक्रेन की राजधानी कीव में एक साथ हुए कई धमाके इमारतों में लगी आग

(रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले एकमात्र पुल पर धमाके के दो दिन बाद कीव पर ये सीरियल धमाके सुनाई दिए हैं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पुल पर हुए धमाके के लिए यूक्रेन पर आरोप लगाए थे।)

5. आफत की बरसात : नैनीताल के राजमार्ग समेत 44 सड़कें बंद, बागेश्वर में 122 ट्रैकर्स फंसे और हेमकुंड यात्रा भी रोक दी गई है
6. पीलीभीत में खपरैल युक्त मकान गिरा, मलबे में दबने से पति-पत्नी और ढाई साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल

7. बरेली में आईवीआरआई रोड पर बरसों पुराना पाकड़ का पेड़ गिरने से एक गाड़ी नाले में जा घुसी, बड़ा हादसा टला

8. उन्नाव में बारिश का कहर लगातार हो रहीं बारिश के चलते गेट गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल चंद मिनट के ही अंदर बरसों पुराना द्वार गिरने से इलाके में मचा हड़कंप मोबाइल फोन कैमरे में कैद हुई घटना

9. बुलंदशहर में बारिश में गिरे 25 मकान, दो की हुई मौत, पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने हर तरफ तबाही मचा दी है। हालात ऐसे हैं कि बुलंदशहर में अलग-अलग स्थानों पर करीब 25 मकान जमींदोज हो गए।

10. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पलटा शराब लदा ट्रक, सौरिख थाना क्षेत्र के नगला वीरभान गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा।

 

 

Related Articles

Recent