देश
1. समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सैफई में अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे और पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। मुलायम सिंह का कल मेदांता हॉस्पिटल में 82 साल की उम्र में देहांत हो गया था, लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था।
2. छत्तीसगढ़ के कई कारोबारी और नेताओं के घर ईडी ने मारे छापे
(जिन अधिकारियों के यहां छापामारी की कार्रवाई की गई है, उनमें एक कलेक्टर भी शामिल है एक अधिकारी ने बताया कि कोयला और शराब के कारोबार से जुड़े कुछ नेताओं और अफ़सरों के ख़िलाफ़ इसी साल जुलाई में कार्रवाई की गई थी)
3. राजस्थान के करौली में दर्दनाक हादसा, मिट्टी की ढांग ढहने से 5 की मौत
(करौली जिले के सपोटरा कस्बे की सिमिर ग्राम पंचायत के मेदपुरा गांव में मिट्टी की ढांग ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 महिलाएं व 3 लड़कियां शामिल हैं, हादसे में अन्य चार महिलाएं एवं 2 लड़कियां घायल भी हुई हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है)
4. ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 17 यात्रियों से भरी बस गिरी, सेना के एक जवान की मौत
5. खस्ताहाल मकान की खपरैल गिरी, कई लोग घायल
(बरेली में बीती रात एक मकान की खपरैल गिरने से उसके नीचे सो रहे हैं कई लोग घायल हुए है, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया)