Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

13 अक्टूबर न्यूज़ अपडेट : ब्रेकिंग

देश

1. आईटी की धारा 66 A में अब गिरफ़्तारी नहीं : सुप्रीम कोर्ट

(सुप्रीम कोर्ट ने सात साल पहले ही इस धारा को असंवैधानिक घोषित कर दिया था लेकिन इसके बावजूद इस धरा के तहत लोगों पर केस दर्ज किए जाते रहे)

2. हिजाब प्रकरण पर बंट गए सुप्रीम कोर्ट के जज, जस्टिस धूलिया ने खारिज किया कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला, चीफ जस्टिस के पास जाएगा मामला

3. पैरासिटामोल समेत 45 दवाओं के सैंपल फेल

(करीब 45 दवाओं के सैंपल फेल हुए, फेल हुए सैंपल में से 13 हिमांचल प्रदेश स्थित मैन्युफैक्टरिंग यूनिट्स से है, जो सैंपल फेल हुए हैं उनमें पैरासिटामोल भी शामिल है।)

4. बहेड़ी में भयानक सड़क हादसा 2 की मौत 4 घायल

(बरेली के कोतवाली बहेड़ी के गांव गुडवारा में अनियंत्रित कार ने 6 को रौंदा, 2 की मौत 4 घायल)

5. इण्डियन आयल के पोर्टल को हैक कर गैस के लाखों के पेमेंट को गायब करने वाला गिरफ्तार

(बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित राजीव नगर निवासी अमन गुप्ता ने जालसाजी के सम्बन्ध में दिनांक 14 सितम्बर 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को मुजरिम की गिरफ़्तारी कर ली गई है।)

 

Related Articles

Recent