22 नवंबर न्यूज़ अपडेट – ब्रेकिंग
1. अरावली में सेल्फी लेने के दौरान युवक की खाई में गिरकर मौत
पुलिस ने रविवार को कहा कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर अरावली में वैंदा रॉक माइन के पास एक चट्टान से सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिरने से 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। फरीदाबाद पुलिस ने रविवार दोपहर बल्लभगढ़ के आदर्श नगर निवासी कमल के रूप में उस शव की पहचान की। घटना शनिवार को हुई जब कमल अपने दो दोस्तों रवि और हमेंद्र के साथ अरावली में वैंदा खदान के पास एक चट्टान पर शराब पी रहा था।

2. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी पंजाब में गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में कुछ गवाहों को धमकाने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर गुरचरण सिंह रिंका और गोल्डी बराड़ को फरीदकोट से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ दोनों लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मोसे वाला की जघन्य हत्या में भी शामिल थे।

3. चीन की एक फैक्ट्री में आग लगने से 36 लोगों की मौत
चीन के हेनान प्रांत में सोमवार दोपहर एक फैक्ट्री में आग लगने से छत्तीस लोगों की मौत हो गयी है. दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने स्थानीय संस्थाओं के हवाले से ये जानकारी दी है. इस बारे में चीनी न्यूज़ एजेंसी ने भी जानकारी दी है. चीन में आग से बचाव के नियमों को ना मानने की वजह से औद्योगिक कारखानों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं.

4. सोलोमन द्वीप भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी, लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह
प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित सोलोमन द्वीप में मंगलवार सुबह 7.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गयी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से लोगों को ये सलाह दी गयी है. भूकंप आने के बाद इस क्षेत्र में सुनामी लहरें आने की चेतावनी भी जारी की गयी है.

5. लखनऊ में फर्नीचर व्यवसायी पर बदमाशों ने चलाई गोलियां, हालत गंभीर
जुगौली के रहने वाले फर्नीचर व्यवसायी शाहिद सोमवार देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। देर रात पिकनिक स्पाट रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। शाहिद जबतक कुछ समझते बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से शाहिद मौके पर ही गिर पड़े। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर इंदिरानगर इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। शाहिद को लोहिया ले जाया गया। जहां, डाक्टरों ने उनके सिर, गर्दन और सीने में चार गोलियां लगने की पुष्टि की।
