देश
1. मध्यप्रदेश में 2 वाहनों की टक्कर, 14 की मौत और 35 घायल
मध्य प्रदेश के रीवा में यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 35 अन्य घायल.नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 14 लोगों की मौत हुई है। 40 लोग घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
2. गुजरात में यातायात नियम तोड़ने पर 27 अक्टूबर तक नहीं होगा चालान
सूरत में एक कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को कहा, “21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कोई व्यक्ति बिना हेलमेट या लाइसेंस के पाया जाता है या फिर दूसरा कोई ट्रैफ़िक नियम तोड़ता है तो पुलिस उसे सिर्फ सलाह दे सकती है, कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी।’’
3. भारत में पेश किए गए नए पाठ्यक्रम में छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई पाठ्यपुस्तक नहीं
भारत सरकार ने एक नया आधारभूत पाठ्यक्रम ढांचा पेश किया है जो तीन से छह साल की उम्र के बच्चों को पाठ्यपुस्तकों के बिना सीखने की अनुमति देगा।पाठ्यक्रम खिलौनों, जीवित अनुभवों, मातृभाषाओं के उपयोग और भारतीय नायकों की कहानियों के माध्यम से सिखाने पर केंद्रित होगा।
4. उत्तराखंड में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 4 की मौत
उत्तराखंड के चिमोली जिले के पैनगढ़ गांव में शनिवार सुबह पहाड़ी पर भूस्खलन के बाद गिरे बोल्डरों से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से एक मकान के ऊपर भारी बोल्डर गिरा, जिससे मकान में रह रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की दबने से मौके पर हे मौत हो गई।
विदेश
1.सूडान के ब्लू नाइल में खूनखराबा, 150 की मौत
सूडान के दक्षिणी ब्लू नाइल राज्य में भूमि विवाद को लेकर दो जातीय समूहों में जमकर खूनखराबा हुआ। दो दिनों की इस लड़ाई में 150 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि 86 लोग घायल हुए हैं। घायलों और मरने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की है। यह खूनी संघर्ष सूडान की राजधानी खार्तूम से 500 किलोमीटर दक्षिण में वाड अल-माही क्षेत्र के आसपास हुआ है।
2. पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने कायम मिसाल
13 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज होने से कुछ दिन पहले, पाकिस्तान के प्रांतीय शहर ब्यूरेवाला में IMGC सिनेमा हॉल के मालिक अपने नए थिएटर को बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म, द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए तैयार करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे थे। शेख अमजद रशीद ने कहा, “इस फिल्म से इतिहास बनाया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि वह उस इतिहास का हिस्सा बनना चाहते हैं। बिलाल लशारी द्वारा लिखित और निर्देशित द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट पाकिस्तान की अब तक की सबसे महंगी और सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है।
updating….