Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

23 अक्टूबर न्यूज़ अपडेट : ब्रेकिंग

देश

1. इसरो ने लॉन्च किया अब तक का सबसे भारी रॉकेट

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने रविवार को श्रीहरिकोटा से अब तक का सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 को लॉन्च किया है। इसका नाम एलवीएम3-एम2 कर दिया गया है. इसमें 36 ‘वनवेब’ उपग्रह हैं, एलवीएम 3-एम2 रॉकेट 43.5 मीटर लंबा और 644 टन वज़नी है. यह 8 हज़ार किलो वज़न ले जाने में सक्षम है।

2. राजीव गांधी फ़ाउंडेशन का एफ़सीआरए लाइसेंस मोदी सरकार ने किया रद्द

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह फ़ैसला गृह मंत्रालय की ओर से जुलाई 2020 में बनाई गई एक कमिटी की जांच के बाद लिया गया है. केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फ़ाउंडेशन (आरजीएफ़) का फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफ़सीआरए) लाइसेंस रद्द कर दिया है. गांधी परिवार से जुड़े इस गैर सरकारी संगठन पर विदेशी फंडिंग कानून के उल्लंघन का आरोप लगा है.

विदेश

1. सऊदी अरब ने एक हफ्ते में 17,114 अवैध लोगों को किया गिरफ्तार

सऊदी अधिकारियों ने निवास, कार्य और सीमा सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक सप्ताह में 17,114 लोगों को गिरफ्तार किया। कुल 9,346 लोगों को रेजीडेंसी नियमों के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया था, जबकि 4,980 को अवैध सीमा पार करने के प्रयासों पर और 2,788 को श्रम संबंधी मुद्दों के लिए गिरफ्तार किया गया था।

2. शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार संभालेंगे चीन की सत्ता

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग के निधन के बाद कोई भी नेता तीसरी बार सत्ता में नहीं पहुंचा. एक दशक से सत्ता में बने शी जिनपिंग ने तीसरी बार सत्ता में आकर कई दशकों से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इतिहास बनाया है. उन्होंने अब माओ त्से तुंग की बराबरी कर ली है.

Related Articles

Recent