Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

उत्तराखण्ड के सितारगंज केन्द्रीय कारागार में 60 मोबाइल फोन बरामद

उत्तराखण्ड ऊधम सिंह नगर के सितारगंज केंद्रीय कारागार में मोबाइल फोन के इस्तिमाल का अंदेशा होने पर जब बैरकों की तलाशी के बाद मैदान की खुदाई की गयी तो वहां 60 मोबाइल, कई मोबाइल चार्जर और बैट्रियां दफनाई हुई मिलीं.(60 mobile phones recovered)

केंद्रीय कारागार में मोबाइल प्रयोग होने के शक में जेल अधीक्षक अनुराग मालिक ने स्पेशल टीम का गठन किया था. कल रात इस टीम ने रात 11 बजे कारागार के बैरकों की चेकिंग की इसके बाद कारागार के मैदान की खुदाई भी कराई गई. इस दौरान 60 मोबाइल फोन, कुछ चार्जर और बैटरियां मिलीं. 

प्रतिबन्ध के बावजूद जेल में मोबाइल बरामद होने के की तहरीर जेल अधीक्षक द्वारा कोतवाली पुलिस को सौंप दी गयी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.(60 mobile phones recovered )

जेल अधीक्षक द्वारा दर्ज मुक़दमे में उन्होंने मोबाइल फोन के जरिये गैरकानूनी गतिविधियों का सञ्चालन किये जाने का संदेह जाहिर किया है.

जेल की तलाशी लेने वाली टीम में बंदी रक्षक अरविंद कुमार, राम सिंह कपकोटी, अनुज कुमार, निखिल पराशर, प्रकाश कुंवर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सूरज गोस्वामी, राम गिरी, प्रवीण बेलवाल, ललित नेगी वगैरा मिल थे.


इसे भी पढ़ें : 70 साल तक राज करने वाली ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं।)
Related Articles

Recent