उत्तराखण्ड ऊधम सिंह नगर के सितारगंज केंद्रीय कारागार में मोबाइल फोन के इस्तिमाल का अंदेशा होने पर जब बैरकों की तलाशी के बाद मैदान की खुदाई की गयी तो वहां 60 मोबाइल, कई मोबाइल चार्जर और बैट्रियां दफनाई हुई मिलीं.(60 mobile phones recovered)
केंद्रीय कारागार में मोबाइल प्रयोग होने के शक में जेल अधीक्षक अनुराग मालिक ने स्पेशल टीम का गठन किया था. कल रात इस टीम ने रात 11 बजे कारागार के बैरकों की चेकिंग की इसके बाद कारागार के मैदान की खुदाई भी कराई गई. इस दौरान 60 मोबाइल फोन, कुछ चार्जर और बैटरियां मिलीं.
प्रतिबन्ध के बावजूद जेल में मोबाइल बरामद होने के की तहरीर जेल अधीक्षक द्वारा कोतवाली पुलिस को सौंप दी गयी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.(60 mobile phones recovered )
जेल अधीक्षक द्वारा दर्ज मुक़दमे में उन्होंने मोबाइल फोन के जरिये गैरकानूनी गतिविधियों का सञ्चालन किये जाने का संदेह जाहिर किया है.
जेल की तलाशी लेने वाली टीम में बंदी रक्षक अरविंद कुमार, राम सिंह कपकोटी, अनुज कुमार, निखिल पराशर, प्रकाश कुंवर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सूरज गोस्वामी, राम गिरी, प्रवीण बेलवाल, ललित नेगी वगैरा मिल थे.
इसे भी पढ़ें : 70 साल तक राज करने वाली ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन