9 अक्टूबर 2022 लाइव अपडेट : ब्रेकिंग
देश
-
टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर किया वोडेयार एक्सप्रेस (रेलवे ने बंगलुरु से मैसूर रुट पर चलने वाली टीपू एक्सप्रेस का नाम बदल कर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया है । मैसूर से तालगुप्पा के बीच चलने वाली ट्रेन अब कुवेम्पू एक्सप्रेस कहलाएंगी।)
-
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर लालू यादव ने कहा, यात्रा ला रही सकारात्मक ऊर्जा (लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ कर कहा ये ना सिर्फ राहुल गांधी ओर कांग्रेस के लिए अच्छा है बल्कि लोकतंत्र ओर देश की जानता के लिए भी सकारात्मक है।)
-
पीलीभीत नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, 2 की मौत 1 घायल (पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें 2 लोग उमैर और उवैस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 वर्षीय आयान बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया यह तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर अमरिया के हर्रायपुर से बारावफात की रोशनी देखकर अपने घर वापस जा रहे थे कि रास्ते में मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर ट्राली से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे चलते इतना बड़ा हादसा हो गया)
-
बहराइच में बारावफात के जुलूस के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत (रास्ते में 11 हजार की लाइन से झंडे का पाइप टच होने से लगा करंट , मौके पर तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत , दो बुरी तरह झुलसे, दोनो घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज से लखनऊ किया गया रेफर)
-
जुलूस में लोहे के पाइप में झंडा लगाकर ना लाने की की गई अपील
-
तेज बारिश में मकान ढहने के कारण 5 लोग गंभीर रूप से घायल
-
लखीमपुर खीरी में लगातार 5 दिन से हो रही बारिश के चलते कई गाँव में घुसा बाढ़ का पानी और सैकड़ो खेत हुए जलमग्न (लखीमपुर खीरी जिले में हो रही 5 दिन से लगातार बारिश के चलते उत्तराखंड के बनबसा बैराज से 1,38,000 पानी छोड़ा गया है जिसके चलते लखीमपुर खीरी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी व सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गई है।)
-
तेज प्रताप ने छोड़ी आरजेडी की मीटिंग और आरोप लगाते हुए कहा कि श्याम रजक ने दी गाली
-
अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा