बरेली: रेलकर्मियों और शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारीयों को आंवला सांसद नीरज मौर्य के आज सुबह दिल्ली से बरेली पहुंचने की जानकारी मिलने पर बाईपास स्थित आवास पर पहुंच कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने और आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा करने की मांग की।
आंवला सांसद ने इस मुद्दे को पहले से ही अपनी पार्टी के प्रमुख मुद्दे में शामिल होने के तथ्य से अवगत कराते हुए संगठन पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे को पूरी दृढ़ता से सदन और सरकार के समक्ष उठाएंगें साथ ही ज्ञापन के मुताबिक प्रधानमंत्री को आज ही पत्र लिखकर पेंशन विसंगतियों को लेकर कर्मचारियों की चिंता से अवगत कराते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने का आग्रह करेगें।
इस अवसर पर फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के इज्जतनगर मंडल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता, अटेवा के मंडल अध्यक्ष जगदीश गंगवार, डॉ मुनीश कुमार गंगवार, जितेन्द्र श्रीवास्तव, सनोज गंगवार, कृष्णा राठौर, राजेश्वरी मौर्य एवं प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।
01 अप्रैल को मनाएंगे काला दिवस
फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के इज्जतनगर मंडल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता ने बताया कि सभी रेल कर्मचारी UPS अधिसूचना की प्रवर्तन तिथि 01 अप्रैल को ब्लैक डे के रूप में मनाते हुए अपने अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए NPS/UPS का विरोध करेंगें।
अटेवा के जिला अध्यक्ष डॉ मुनीश कुमार गंगवार ने बताया कि 01 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे सभी शिक्षक कर्मचारी सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।