Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: PCME से कर्मचारी हितों के मुद्दों पर चर्चा करते एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के पदाधिकारी

बरेली: शुक्रवार को यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर में पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मनोज अग्रवाल के निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की निर्वाचित एवं मान्यता प्राप्त यूनियन एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की एवं ज्ञापन सौंप कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया। ज्ञापन में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं यूनियन कार्यालय आवंटित किए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रहीं। वार्ता के दौरान यूनियन के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी निरंतर इस मुद्दे पर जोर देते रहे कि यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर में भी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज किए जाने हेतु गोरखपुर कारखाने के समान ही मात्र दो बार बायोमेट्रिक पंच किए जाने की व्यवस्था बहाल की जाए जो कि मौजूदा समय में अनावश्यक रूप से चार बार की जा रही है, इसके पक्ष में मुख्यालय से भी निर्देश आ चुके हैं किन्तु स्थानीय प्रशासन के अड़ियल रवैए के कारण कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से पंचिंग बूथों पर कतारें लगानी पड़ती हैं जिससे कारण उनका उत्पादक समय व्यर्थ होता है और बेमतलब परेशान होना पड़ता है। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर मनोज अग्रवाल ने इस संबंध में मुख्य कारखाना प्रबंधक विपुल कुमार सिंह से परामर्श कर सकारात्मक समाधान निकाले जाने का संकेत दिया।

चुनाव के चार माह बीत जाने के उपरांत भी यूनियन को कार्यालय उपलब्ध न कराए जाने और निर्वाचित यूनियन को तम्बू में कामकाज हेतु विवश होने के मुद्दे को प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (PCME) ने गंभीरता से लिया और यूनियन पदाधिकारीयो को शीघ्र ही मासान्त तक कार्यालय भवन उपलब्ध करा दिए जाने का आश्वासन दिया जिस पर यूनियन पदाधिकारीयों ने कर्मचारी हितों को प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम बायोमेट्रिक उपस्थिति का मुद्दा सुलझा लिए जाने की बात पर जोर दिया।

इस अवसर पर एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी, मंडल अध्यक्ष अनवारूल हसन, जयेंद्र शेखर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, दिनेश उपाध्याय, राजेश दीक्षित, दिनेश यादव, विनय गुप्ता, मनोज यादव, कुलजीत सिंह, अर्पित कुमार, राजू कुमार, चेतराम, प्रमोद यादव, अनिल शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संतोष यादव, विवेक कुमार, सत्येंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Recent