Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य फाउंडेशन ने बड़ी धूम धाम ने मनाई अखंड भारत के निर्माता चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती

बरेली: सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य फाउंडेशन ने बड़ी धूम धाम ने मनाया अखंड भारत के निर्माता चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप मौर्य ने की और बताया कि भारत में बहुत सारे महापुरुष हुए लेकिन सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य जैसा महान नहीं हुआ जिसने आप सामान्य परिवार में होते हुए भी भारत को एक नई पहचान और पूरे भारत के लिए एक ऐसा शासक बन के दिखाया जिससे हर व्यक्ति उनकी जीवनी से प्रेरित हो सके। उनके द्वारा अनुशासन और कार्यशैली को आज भी देखने को मिलती है।

आज हम सभी को उनके सिखाए गए पदचिह्नों पर चलना चाहिए और अपनी पहचान बनाना चाहिए। मौर्य सम्राज्य के संस्थापक,अखण्ड भारत के प्रथम निर्माता चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य जी की 2370 वीं जयंती वैशाख प्रथम कृष्ण पक्ष अष्टमी (21अप्रैल 2025) के पावन अवसर पर सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य फाउंडेशन के कार्यालय का शुभारम्भ हुआ एवं हलवा वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप सें माननीय पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार जी, प्रदीप मौर्यवंशी-संस्थापक/अध्यक्ष-सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य फांउडेशन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय मौर्य महासभा, योगेश यादव , विजय पटेल , ओमेन्द्र गंगवार , प्रवीन गंगवार टीटू प्रधान , बांधु राम गंगवार , योगी राठौर कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह, आमिर मलिक, किशन मौर्य, मनोज मौर्य, अभिमन्यु प्रताप मौर्य,जीतेश मौर्य, छोटे लाल दिवाकर, संकल्प मौर्य, भूपेंद्र मौर्य, अनिल मौर्य, पवन मौर्य, दीपक मौर्य, राम गोपाल मौर्य, सुनील मौर्य, कमल मौर्य, शिवम मौर्य, अजय मौर्य एवं कमल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.!

Related Articles

Recent