Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी जवानों की बस खाई में गिरी 6 की मौत, 30 की हालत नाज़ुक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां आईटीबीपी के जवानों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस बस में आईटीबीपी के 37 जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 भी जवान सवार थे. बस चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रही थी.

यह हादसा पहलगाम से 16 किलोमीटर की दूरी पर उस जगह हुआ जहां से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होती है. यह जवान अमरमाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद ही वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बस फिसलकर कई फुट गहरी खाई में जा गिरी है. गहरी खाई में गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए. प्रारंभिक तौर पर ब्रेक फेल हो जाने से ड्राइवर के बस पर नियंत्रण खो बैठने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है. हालांकि खुफिया विभाग इसके पीछे किसी साजिश की भी जांच कर रहा है.

दुर्घटना वाले क्षेत्र से जवानों को रेस्क्यू करने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेस्क्यू टीम खाई के अलावा नदी की भी छानबीन कर रही है.

हादसे में अब तक 6 जवानों के शव मिल चुके हैं, जबकि 30 गंभीर गंभीर रूप से घायल हैं. तीन जवान आंशिक रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए पहलगाम और अनंतनाग के सरकारी अस्पताल में में ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल जवानों को श्रीनगर ले जाया गया है.

इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का इतिहास

(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं) 

Related Articles

Recent