Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

कारोबारी संयम जायसवाल ने दुबई में क्यों लहराया पाकिस्तानी झंडा!

उत्तरप्रदेश में बरेली के कारोबारी संयम जायसवाल के दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस की टीशर्ट और झंडा लहराने की वायरल हुई तस्वीर खासी चर्चा में है। इस तस्वीर के आधार पर गौरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हिमांशु पटेल ने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री और प्रशासन के आला अधिकारियों को ट्वीट किया तो तस्वीर खबरिया गलियारों का हिस्सा बन गई। कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने इस खबर को तत्काल प्रसारित भी कर दिया। (Sanyam Jaiswal Pakistan Flag)

इस मामले की इंडस न्यूज ने पड़ताल की तो माजरा दूसरा सामने आया। असल में इस मामले में दो कहावतें दोहराई गईं- एक, ‘गए हरिभजन को ओटन लगे कपास’, दूसरी, ‘कौआ कान ले गया’।

पहली कहावत कारोबारी संयम जायसवाल पर लागू होती है और दूसरी फेक न्यूज फैलाने वालों पर।

‘इंडस न्यूज’ से सीधे बातचीत में उन्होंने बताया, ”दुबई मैच देखने आए थे। मैच चालू हो चुका था, लेकिन मैं स्टेडियम पहुंचने में लेट हो गया था, तब तक इंडिया टीम फैंस की टीशर्ट खत्म हो चुकी थीं, तभी एक शरारत सूझी कि पाकिस्तान की टीशर्ट पहनकर पाकिस्तानियों के बीच ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाऊंगा। ऐसा किया तो पाकिस्तान के लोग भी भौचक्के थे। वे समझ नहीं पा रहे थे कि एक पाकिस्तानी ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे क्यों लगा रहा है!”

एक महिला ने तो बाकायदा ऐतराज दर्ज कराया और वीडियो में संयम जायसवाल यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘हम एक ही थे’।

वीडियो में संयम बाद में पाकिस्तान की टीशर्ट उतारकर अपनी शर्ट में नजर आ रहे हैं और भारत का झंडा लेकर भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश होकर एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद टीशर्ट उतार दी थी, क्योंकि टीशर्ट में गर्मी लग रही थी। (Sanyam Jaiswal Pakistan Flag)

दरअसल, वायरल तस्वीर स्टेडियम के बाहर की है, जब उन्होंने अंदर जाने से पहले पाकिस्तानी टीशर्ट पहनी थी। उस समय की फोटो में उनके एक हाथ में भारत का और दूसरे हाथ में पाकिस्तान का झंडा है। लेकिन, तस्वीर वायरल करने वालों ने फोटो को क्रॉप करके भारत का झंडा वाला हाथ गायब कर दिया।

इतना होना था कि फेक न्यूज की दुनिया को मसाला मिल गया और अंध राष्ट्रवाद में डूबे लोगों को उनकी खुराक मिल गई।

इस मामले में शिकायत के बाद कोई कानूनी कार्रवाई तो अभी तक अमल में नहीं आई है, लेकिन मामला सुर्खियों में बना हुआ है। संयम जायसवाल भी अभी दुबई में ही हैं।

इंडस न्यूज से बातचीत में बताया कि दो दिन बाद वह भारत लौट रहे हैं और उनके सम्मान और परिवार को पीड़ा देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। (Sanyam Jaiswal Pakistan Flag)


यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से छात्रा का अपहरण कर दिल्ली में बंधक बनाया


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)
Related Articles

Recent