Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

LIVE ब्रेकिंग न्यूज़-ताजा खबरें : 30 सितंबर 2022

देश

1. ‘डांडिया, गरबा के लिए लाउडस्पीकर, डीजे बजाने की जरूरत नहीं’: बॉम्बे हाईकोर्ट 

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने रामदासपेठ प्लॉट ओनर्स एंड रेजिडेंस एसोसिएशन (एसोसिएशन) को शांति पूर्ण ढंग से नवरात्र उत्सव मनाने की अनुमति दी। अदालत ने कहा, “डांडिया और गरबा, धार्मिक उत्सव का आंतरिक हिस्सा होने के कारण अभी भी पूरी तरह से पारंपरिक और धार्मिक तरीके से किया जा सकता है, जिसमें लाउडस्पीकर, डीजे बजाने की जरूरत नहीं है।”

2. विवाह से बाहर निकलने का अधिकार भी मौलिक अधिकार, गलती किसकी, तलाक के लिए ये जांचने की जरूरत नहीं: इंदिरा जयसिंह की सुप्रीम कोर्ट में दलील

जयसिंह ने समझाया, अदालतों को विवाह के अपरिवर्तनीय टूटने के संकेतकों की ओर मुड़ना होगा। पक्षों में सुलह कराने के प्रयास की विफलता भी ‘ब्रेकडाउन’ के तथ्य का संकेत है – “एक सक्षम अदालत कैसे तय कर सकती है कि शादी का एक अपरिवर्तनीय टूटना है? सुलह का प्रयास करके। लेकिन अगर अदालत विफल हो जाती है, तो उन्हें यह निष्कर्ष निकालना होगा कि पक्षकारों को शादी में रहने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। ”

3. पति ने जबरन यौन संबंध बनाया तो पत्नी गर्भपात की मांग कर सकती है: सुप्रीम कोर्ट

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट और रुल्स के तहत बलात्कार से आशयों में “वैवाहिक बलात्कार” को भी शामिल करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जिन पत्नियों ने पतियों द्वारा जबरन यौन संबंध बनाने के बाद गर्भधारण किया है, वे भी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स के रूल 3बी (ए) में वर्णित “यौन उत्पीड़न या बलात्कार या अनाचार पीड़िता” के दायरे में आएंगी।

4. CDS जनरल अनिल चौहान ने संभाला पदभार, भारत के तीनो सेनाओं के प्रमुख होते है CDS

5. मल्लिकार्जुन खड़गे बन सकते हैं कांग्रेस के अगले अध्यक्ष

6. ब्रेकिंग गाजियाबाद

मां बेटी की नृसंस तरीके से हत्या। घर के अंदर मिला महिला और 14 साल की बेटी का शव।
फावड़े से कटकर की गई हत्या।
मकान का बाहर से लगा था ताला।
पति पर हत्या का आरोप। आरोपी पति फरार।
नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिंहानी चुंगी के पास संदीप नगर की घटना।

7. बुलंदशहर: स्कूल के गेट में ताला लगाकर चले गए टीचर, क्लासरूम में थी छात्रा, सात शिक्षक सस्पेंड

बुलंदशहर में दूसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को स्कूल स्टाफ क्लास में बंदकर घर चला गया. बच्ची दो घंटे तक भूखी-प्यासी क्लास में बंद रही और सुबक-सुबक कर रोती रही. इस मामले में स्कूल के शिक्षक और अन्य स्टाफ को निलंबित कर दिया है. इससे पहले जुलाई में हाथरस और बलिया, अगस्‍त में मुरादाबाद और सितंबर महीने में ही संभल के स्‍कूलों में ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं।

विदेश

8. काबुल में एक एजुकेशन सेंटर में धमाका, 19 की मौत

काज एजुकेशन सेंटर में धमाका तब हुआ जब छात्र एक परीक्षा दे रहे थे। इस इलाके में अधिकतर लोग हज़ारा समुदाय के लोग हैं। फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने की हमले की निंदा की है।


यह भी पढ़ें: ईश्वर, धर्म और अध्यात्म ब्राह्मण-पंडा-पुरोहितों के लिए सामाजिक व्यवस्था पर कब्ज़ा करने के औजार मात्र हैं…

यह भी पढ़ें: ब्राह्मणवाद में डूबी कृषक, पशुपालक जातियों ने सामाजिक न्याय की हत्या की : संतोष शाक्य

यह भी पढ़ें: बौद्ध भिक्षु अनागारिक धम्मपाल के कारण विश्व धर्म संसद में बोल पाए विवेकानंद


Related Articles

Recent