Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

तस्वीरों में देखिए, मुलायम सिंह यादव की दुआ के बहाने चेहरे चमकाने की होड़

सेहतमंद होने के लिए मेदांता अस्पताल में जूझ रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद से सपाइयों में हलचल है। सेहतयाब होने के लिए दुआ-प्रार्थना का सिलसिला चल रहा है। लेकिन, नेता जी से ज्यादा काफी लोगों को अपनी नेतागिरी की फिक्र है। (Mulayam Singh Yadav)

देखिए इन तस्वीरों को। दुआ करते समय एक नेता जी फोटो में आने को इतने व्याकुल हैं कि उनकी दो टांगों के बीच पाइप घुसा जा रहा है, लेकिन मजाल है कि तस्वीर का फोकस हटने दें।

दूसरी एक तस्वीर में भगवान शिव के आगे प्रार्थन को जुटे सपा कार्यकर्ताओं में भी ज्यादा कोशिश यही है कि फोटो में चेहरे आएं, ज्यादातर का ध्यान शिव प्रतिमा की ओर नहीं है।

एक अन्य तस्वीर में मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए हवन हो रहा है, जहां कुछ लोग हंसी-ठट्टे से लगाते नजर आ रहे हैं। हंसने का कोई जरूरी कारण भी हो सकता है। (Mulayam Singh Yadav)

 


इसे भी पढ़ें: अखिलेश की टीम ने छोटा कर दिया राष्ट्रगान, सुनकर हंसी नहीं रुकेगी


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)

Related Articles

Recent