Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

5 जी इंटरनेट आख़िर क्या चीज़ है?

गिरीश मालवीय-


अगर आप सोच रहे हैं कि देश में 5 जी टेक्नोलोजी आम उपभोक्ता की सुविधा के लिए लाई गई है तो आप बिल्कुल गलत ट्रैक पर हैं। IOT यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स इस चीज के बारे में पढ़ना,समझना और जानकारी जुटाना शूरू कर दीजिए यदि आप जानना चाहते है कि 5जी आखिर चीज क्या है। (What Exactly Is 5G Internet?)

सबसे महत्वपूर्ण बात आप पहले समझिए कि

अभी तक इंटरनेट का प्रचलन ह्यूमनटू टू ह्यूमन इंटरनेट (Human to Human Internet) के रूप में है लेकिन अब 5जी के साथ दुनिया मशीन से मशीन संचार (एम 2 एम)(Machine to Machine communication (M2M)) के साथ आगे बढ़ रही है।

जब इन्टरनेट की शुरूआत हुई तो मूल रुप से इसे मनुष्यों के बीच संपर्क का साधन ही माना गया ईमेल, चैट रूम और मैसेंजर आदि इसके रूप बने, हम कंप्यूटर की शब्दावली में कह सकते हैं कि मनुष्य अन्य दिमागों को संसाधित करने के लिए जानकारी या सिर्फ कच्चा डेटा इनपुट करते थे। लेकिन अब इंटरनेट ऑफ थिंग्स आ गया है, इसमें हम मशीनों के द्वारा ही इनपुट देते हैं।(What Exactly Is 5G Internet?)

मशीनों द्वारा ही इन्फॉर्मेशन के प्रोसेसिंग की जाती हैं जिसे मशीन ही समझती है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अंतर्गत एक ही डिवाइस आपके घर, किचन आदि में मौजूद अन्य डिवाइसेज को कमांड देता है। इस तरह से एक डिवाइस को इंटरनेट के साथ लिंक कर के बाकी डिवाइसेज से अपने अनुसार कुछ भी कार्य करवाया जा सकता है। (What Exactly Is 5G Internet?)

जैसे कि एक कार बीमा कंपनी अपने पालिसी धारकों को सेंसर के माध्यम से किसी ऐसे क्षेत्र में बढ़ने से रोक/चेतावनी दे सकती है, जहां चक्रवात या कोई और आपदा आने की आशंका हो।

आपके घर पहुंचने से पहले आपके कमरे का एसी (AC) ऑन हो सकता है आपका रेफ्रिजरेटर वॉलमार्ट को खत्म हो गयी किराने के सामान के बारे में संदेश भेज सकता है। (What Exactly Is 5G Internet?)

दुनिया भर में करीब 1200 करोड़ उपकरण IOT के अंतर्गत आते हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय से ये संख्या इस समय की संख्या से 26 गुना बढ़ जाएगी।

भारत में रिलायंस जियो इंफोकॉम अपने नैरोबैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्लेटफॉर्म पर कम से कम एक अरब डिवाइसेज को कनेक्ट करने की बात कर रही है। (What Exactly Is 5G Internet?)


इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में प्रश्न जलवायु का !


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)  

Related Articles

Recent