आजादी की लड़ाई में शामिल होने की हसरत पूरी करने आए युवा
पश्चिम बंगाल से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा, महात्मा गांधी के समय में हम नहीं थे, नहीं तो तब देश बचाने के लिए उनके साथ निकलते, आज राहुल गांधी कोशिश कर रहे हैं तो हम उनके साथ निकले हैं। देश को तोड़ने की साजिश करने वालों को बेनकाब कर एकता सूत्र में पिरोना हमारा लक्ष्य है।(Youth came fulfill their desire)