क्या रामपुर के चुनाव में आज़म ख़ान का चैप्टर खत्म ?
रामपुर में उप चुनाव को लेकर रस्साकशी अभी पूरी तरह थमी नहीं है। एक तरह से चुनावी माहौल अभी भी बरकरार है। बड़ी संख्या में मतदाता अपना वोट डालने को फड़फड़ा रहे हैं और रामपुर में हुए बदलाव को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। मतदान के दिन क्या हुआ, यह बताया चुनाव के दरम्यान अपने बयानों से वायरल हुए रामपुर के युवा मतदाता अताउल्ला ख़ान ने। (Azam Khan chapter over)
जिस तरह उन्होंने मतदान से पहले इंडस न्यूज से बातचीत में आत्मविश्वास से बातचीत की, उससे ज्यादा बेबाकी से चुनाव के बाद बात की। चुनाव से पहले अताउल्ला खान इंडस न्यूज की टीम से ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान मिले थे और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क होने पर वह इंडस न्यूज के दफ्तर पहुंचे। अताउल्ला खान के ताजा इंटरव्यू में कई ऐसे पहलू हैं, जो विपक्षी दलों और उम्मीदवारों को सोचने को मजबूर कर देंगे।
सबसे ज्यादा उन मतदाताओं को यह समझना होगा कि उनके उनके वाेट की कीमत बढ़ाना और घटाना किसके हाथ में है। (Azam Khan chapter over)