Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

तबलीगी जमात किसके हित में है

पसमांदा आंदोलन के प्रखर बुद्धिजीवी डॉ.फैयाज अहमद फैजी ने तबलीगी जमात को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि तबलीगी जमात का कामकाज पसमांदा मुसलमानों के हितों के साथ नहीं है। इस जमात में भी अशराफ वर्ग का बोलबाला है, जिसका लाभ उन्हीं को मिलता है। (Interest Is Tablighi Jamaat)

पसमांदा समाज को ऐसी संस्थाओं से दूरी बना लेना चाहिए। कंटेंट नोट: डॉ.फैयाज अहमद की यह वीडियो इससे पहले पसमांदा डेमोक्रेसी चैनल पर प्रसारित हो चुकी है। अब इसे इंडस न्यूज पर प्रसारित किया जा रहा है। वीडियो में वक्ता के निजी विचार हैं, जिनकी पुष्टि इंडस न्यूज नहीं कर सकता है। (Interest Is Tablighi Jamaat)


यह भी पढ़ें: छुआछूत का शिकार रहे हैं मनिहार मुसलमान


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं।)

Related Articles

Recent