बरेली में पीलीभीत बाईपास से संजय नगर मोड़ के पास हुई घटना में मजदूर बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस का स्टाफ भाग गया। पीलीभीत से जयपुर जा रही डबल डेकर बस से मजदूर को मामूली विवाद के बाद कंडक्टर ने पीलीभीत बाइपास से संजयनगर मोड़ पर बस पहुंचते ही नीचे फेंक दिया गया। (bus conductor pushed passenger)
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी विजय पाल (38 वर्षीय) जयपुर में मज़दूरी करते थे। वह दीपावली पर घर आए थे। परिवार समेत वह गांव से जयपुर में मज़दूरी करने जा रहे थे। पत्नी, भतीजे प्रमोद व अन्य लोगों के साथ वह डबल डेकर निजी बस से बृहस्पतिवार शाम घर से निकले। रात करीब नौ बजे बस बरेली आई।
भतीजे प्रमोद के मुताबिक चाचा विजयपाल को लघुशंका लगी। उन्होंने कंडक्टर से बस रोकने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया। बताते हैं कि विजयपाल ज्यादा जिद करने लगे तो कंडक्टर ने पीलीभीत बाइपास से संजयनगर मोड़ पर बस पहुंचते ही उन्हें धक्का दे दिया। इससे वह बस के खुले हुए गेट से नीचे आ गिरे और बस के पिछले पहिये के नीचे आ गए। (bus conductor pushed passenger)
संजय नगर मोड़ पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। परिवार को थाने ले जाया गया, तो वहां भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इंस्पेक्टर ने समझाया कि कार्रवाई की जा रही है तो वह मान गए।
प्राइवेट बसों की संख्या सरकारी बसों के मुक़ाबले कम नहीं हैं बसों के मालिक अपने मन मुताबिक किराया बसूलते है और बहुत कम नियमों का पालन करते है कई जगहों पर यह धंधा कुछ बड़े लोगों की साँठगाँठ से काफी फल फूल रहा है।