Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: जिला जज की मौजूदगी में संपन्न हुआ बार एसोसिएशन का शपथ समारोह

बरेली। वकीलों की सैड़कों संख्या में उपस्थिति के बिच बरेली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली। शपथग्रहण समारोह बरेली बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे एचजेएस रहे। उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीपी ध्यानी समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि बार-बेंच मिलकर अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को हल करेगी। (Oath Ceremony of Bareilly Bar Association)

शपथ के दौरान बार सभागार अधिवक्ताओं से खचाखच भरा हुआ था एवं अधिवक्ताओं ने तालियां बजाकर सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित के पिता एवं सेवानिवृत्ति जिला जज नानक चंद्र हरित ने अपने विचार रखते हुए बार एसोसिएशन के उच्चतम कार्यों के लिए रमेश चंद्र मेहरोत्रा रम्मी बाबू एवं घनश्याम शर्मा को भी उनके योगदान के लिए याद किया, साथ ही उन्होंने अपने पुत्र मनोज कुमार हरित एवं सभी नए पदाधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की। (Oath Ceremony of Bareilly Bar Association)

एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह उन सभी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने विश्वास दिलाया कि वह अपने संकल्प -पत्र को शत-प्रतिशत पूरा करेंगे।

एसोसिएशन के सचिव वीपी ध्यानी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों से कभी समझौता नहीं करूंगा, उनके हितों के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, जितेंद्र मोहन, पूर्व जिला जज नानक चंद हरित, कौसर अली, शौकत अली, मोहम्मद इस्लाम, श्याम शर्मा, अनुज कुमार, अधिवक्ता विशम्भर आनंद, हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण गोपाल, वी के कोचर, तुषार खंडेलवाल, मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, समीर अहमद, तुषार सागर, शिवम तोमर समेत तमाम न्यायिक अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 


यह भी पढ़ें: ‘कलीमुद्दीन भविष्य के विधायक’ – सपा महानगर अध्यक्ष


यह भी पढ़ें: उर्दू अकादमी बरेली कॉलेज में करेगी सात दिवसीय बुनियादी उर्दू प्रशिक्षण कार्यक्रम


यह भी पढ़ें: सोम शिक्षक महासभा प्रांतीय सम्मेलन बरेली में आठ प्रस्ताव पास हुए


 

Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent