Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बदायूं: धर्मेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार में उतरे युवा सपा नेता सचिन मौर्य, गांव गांव मांगे वोट

बदायूं, ३ जनवरी: लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है इसको देखते हुए सभी पार्टियां अपना प्रचार कर रही हैं, समाजवादी पार्टी ने अपने 16 प्रत्याशी भी फाइनल कर दिए हैं। सपा ने बदायूं से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता से लेकर बड़े नेता तक चुनाव के प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में कल बदायूं के प्रभावशाली युवा सपा नेता सचिन मौर्य ने गुन्नौर, सहसवान विधानसभा में पार्टी का प्रचार किया एवं लोगों से धर्मेंद्र यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। सचिन मौर्य पूर्व मंत्री एवं सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हैं और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही समाजवादी पार्टी में जुड़े थे।
सचिन मौर्य ने बताया की लोगों में धर्मेंद्र यादव के प्रति व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र यादव पहले भी बदायूं में काफी विकास करा चुके हैं, जनता इस बार धर्मेंद्र यादव को लोकसभा चुनाव में जितायेगी उन्होंने ऐसा दावा भी किया। आगे उन्होंने कहा कि वे पीडीए के फार्मूले को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
लोकसभा क्षेत्र गुन्नौर के चीरवारा में कृष्णपाल शाक्य, नाथू सिंह, गुलजारी, कुमार पाल शाक्य, वीरेश शाक्य, रूम सिंह, सहसवान के रमपुरा टप्पा में हरीश मौर्य, मुनेश पाल शाक्य, नेत्रपाल शाक्य, अशोक शाक्य, शिव कुमार शाक्य, भुवनेश शाक्य, रामनिवास शाक्य, उमेश शाक्य, नेमचंद शाक्य, मदनलाल शाक्य, नंदलाल शाक्य नन्हेंलाल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें: सपा आंवला लोकसभा प्रभारी अगम मौर्य ने मकर संक्रांति पर आयोजित किया खिचड़ी भोज, हज़ारों की संख्या में पहुंचे लोग

यह भी पढ़ें: सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खान बने अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: SC, ST, OBC एवं मज़दूर संगठनों ने आयोजित किया यू.पी एजेंडा सम्मलेन, भूमिहीनों के लिए मांगी 1 एकड़ जमीन


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent