Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली कॉलेज NSS की द्वितीय ईकाई ने आयोजित किया योग शिविर

बरेली,13 फरवरी: बरेली कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा ईकाई दितीय द्वारा प्राचार्य प्रो0ओम प्रकाश राय के संरक्षण में सत्र 2023-24 के तृतीय एक दिवसीय शिविर का प्रारंभ शारीरिक स्वास्थ्य के अत्यधिक आवश्यक आयाम “योगाभ्यास” के साथ प्रारंभ हुआ।(Bareilly College yoga camp)

सभी स्वयंसेविकाओं द्वारा इस प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कोमल मित्तल के साथ योगाभ्यास के लाभ, परिणाम इत्यादि पर विस्तृत चर्चा भी की गई। इस शिविर के प्रथम सत्र में प्रियांशी गंगवार ,सुरभि पटेल, शोभा , सपना, नन्दिनी, कटियार, ऋषिका मानसी आदि स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रही। शिविर के दूसरे सत्र में स्वयं सेविकाओ ने नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से आये हुए प्रशिक्षकों द्वारा आगजनी, भूकंप जैसी आपदाओं के समय किस प्रकार स्वयं की रक्षा करें तथा अपने आसपास के लोगों की रक्षा करें इस विषय में विस्तार से जाना।

स्वयं सेविकाओं द्वारा किस प्रकार से बिना संसाधनों के हताहतो को, घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक नागरिक को अपने घर में एक आपदा किट रखनी चाहिए और इस किट में क्या समान होना चाहिए इसकी भी जानकारी विस्तार से दी गई। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ कोमल मित्तल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया(Bareilly College yoga camp)


यह भी पढ़ें:सपा आंवला लोकसभा प्रभारी अगम मौर्य ने मकर संक्रांति पर आयोजित किया खिचड़ी भोज, हज़ारों की संख्या में पहुंचे लोग

यह भी पढ़ें: सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खान बने अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें:SC, ST, OBC एवं मज़दूर संगठनों ने आयोजित किया यू.पी एजेंडा सम्मलेन, भूमिहीनों के लिए मांगी 1 एकड़ जमीन


Related Articles

Recent