बहुजन नायक संत गाडगे बाबा का उस दिन 147वां जन्मदिन था, तारीख थी 23 फरवरी। देशभर में गाडगे बाबा की जिंदगी से सीख लेने की बातें हो रही थीं। ठीक उसी दिन, उत्तरप्रदेश में बरेली जिले की फरीदपुरी तहसील के गांव नवादा बिलसंडी में ऐसा हादसा हुआ कि जिसने सुना, वह दहल गया(Baba Gadge kept crying)
यह हादसा जिस अनुसूचित जाति के धोबी समाज के बीच हुआ, उसी समाज से निकले सूरज की तरह चमकने वाले सितारे थे बाबा गाडगे। यह बच्चियां किस समाज की हैं, यह शायद जिले और सूबे के हाकिमों को पता चल गया था, लेकिन न उस दिन, न ही अगले दिन, अखबारों, चैनलों या डिजिटल प्लेटफार्मों पर जाहिर नहीं हुई(Baba Gadge kept crying)
कथित मीडिया ने भी हादसे के दर्द को उतने ही पैमाने पर जाहिर किया, जितने से बात दूर तलक न चली जाए। सूचना की यह सुर्खियां जरूर रहीं कि सीएम और डिप्टी सीएम ने घटना की जानकारी ली है, स्थानीय विधायक ने भी जायजा लिया। कुल मिलाकर, अफसरों को भेजकर बेहिसाब गहरे जख्मों पर राहत का थोड़ा सा फाहा रखकर बात को रफा दफा कर दिया गया।
(Read Description In English)
That day was the 147th birthday of Bahujan hero Saint Gadge Baba, the date was 23 February. There was talk across the country about learning lessons from the life of Gadge Baba. On the same day, such an accident took place in Nawada Bilsandi village of Faridpuri tehsil of Bareilly district in Uttar Pradesh that everyone who heard it was shocked.
Baba Gadge was a shining star like the sun who came from the Scheduled Caste Dhobi community in which this accident took place. The officials of the district and state probably knew which society these girls belonged to, but neither that day nor the next day, it was revealed in newspapers, channels or digital platforms.
The so-called media also expressed the pain of the accident on such a scale that it would not go far away. The news headlines definitely said that the CM and Deputy CM have taken stock of the incident, the local MLA also took stock. Overall, the matter was hushed up by sending officers and giving a little relief to the innumerable deep wounds.
यह भी पढ़ें: बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा माता रमाबाई व संत गाडगे महाराज की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई
यह भी पढ़ें: SC, ST, OBC एवं मज़दूर संगठनों ने आयोजित किया यू.पी एजेंडा सम्मलेन, भूमिहीनों के लिए मांगी 1 एकड़ जमीन
यह भी पढ़ें: ईवीएम के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने को संगठित की जा रही पांतें
यह भी पढ़ें: जिला कृषि अधिकारी ने फ़र्ज़ी किसान बनाकर सब्सिडी निकाल ली, किसान यूनियन ने लगाए गंभीर आरोप, आंदोलन शुरू