बरेली, 09 अगस्त 2024: उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह एवं पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के संयोजक के आवाहन पर उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा बरेली के जिला महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान “पर्यवरण बैंक” अभियान को आगे बढ़ाते हुऎ मनानीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी जनपद बरेली को प्रेषित किया गया l जिसमें राष्ट्रहित में 09 अगस्त को “भारतीय पर्यावरण दिवस” घोषित करने के लिए संघ प्रतिनिधि मण्डल ने मांग कीl (Indian Environment Day)
संघ जिला महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य ने बताया कि अगस्त माह में वृक्षारोपण हेतु मौसम अनुकूल रहता है, साथ ही इस माह में लगे वृक्षों के बचने की संभावना अधिक रहती है l आने वालीं पीढियों के सुरक्षित जीवन, सुरक्षित भविष्य व मानव कल्याण हेतु 09 अगस्त को “भारतीय पर्यावरण दिवस घोषित” किया जाए l हम सभी लोग मिलकर घर-घर वृक्ष लगाने एवं संरक्षित रखने का अभियान चलाएंगे। समस्त देशवासी एवं संघ आपका आभारी रहेगा | पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के संदर्भ में ज्ञापन सौपने वालों में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सागर, भूपेन्द्र कुमार, इरशाद मियाँ आदि पदाधिकारी, कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे l (Indian Environment Day)
यह भी पढ़ें: सुशील गौतम बने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य
यह भी पढ़ें: सपा मीटिंग में दलित समाज के पूर्व विधायक का अपमान, बैठने को मिली प्लास्टिक की कुर्सी
यह भी पढ़ें: बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा माता रमाबाई व संत गाडगे महाराज की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई