Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली: मोबाइल छिनैती करने वाले 02 अभियुक्त को बारादरी पुलिस ने मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया

बरेली: मो0 जाबिर पुत्र जाकिर खां निवासी ग्राम चन्द्रोई थाना इस्लाम नगर जिला बदायूं द्वारा अपना मोबाइल लूट की घटना होने के सम्बन्ध में थाना बारादरी पर लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 24.10.2024 को मु0अ0सं0 1085/2024 धारा 392/411 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना थाना बारादरी पुलिस द्वारा की गयी।

प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी के नेतृत्व में थाना बारादरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
1. साहिल पुत्र सलीम निवासी वार्ड नं0 8 ठिरिया निजावत खाँ थाना कैण्ट् जिला बरेली
2. आरिफ पुत्र अब्दुल खलील निवासी मोहनपुर थाना कैन्ट् जिला बरेली है।

दोनों अभियुक्तों पर कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

01. साहिल पुत्र सलीम निवासी वार्ड नं0 8 ठिरिया निजावत खाँ थाना कैण्ट् जिला बरेली
मु0अ0सं0 1085/2024 धारा 392/411 आईपीसी
मु0अ0सं0 0468/2024 धारा 304 बीएनएस

02. आरिफ पुत्र अब्दुल खलील निवासी मोहनपुर थाना कैन्ट् जिला बरेली
मु0अ0सं0 1085/2024 धारा 392/411 आईपीसी
मु0अ0सं0 0468/2024 धारा 304 बीएनएस

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।

प्र०नि० धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना बारादरी बरेली ।

उ0नि0 जावेद अख्तर चौकी प्रभारी कांकरटोला थाना बारादरी बरेली ।

है०कां0 1018 कान्हा प्रसाद थाना बारादरी बरेली।

कां0 2893 सिद्धान्त चौधरी थाना बारादरी बरेली।

Related Articles

Recent