अवदेश कुमार, बहेड़ी संवाददाता
बहेड़ी के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुडबारा में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉक्टर हरिकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।(Ganna Utpadak College Baheri)
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करने और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से हुई। इसके बाद, सभी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया और उन्हें कौशल विकास एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरिनंदन कुशवाह ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता, शिक्षा, और स्वास्थ्य, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, और स्वरोजगार से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इन विषयों पर जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया। (Ganna Utpadak College Baheri)
कार्यक्रम के अंत में, डॉ हरिनंदन कुशवाह ने शिविर में आए समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, और छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करना और उन्हें सामाजिक कार्यों में शामिल करना था।