बरेली: थाना बरादरी के रुहेलखंड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दोहरा रोड पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। हादसा एक अज्ञात ट्रैक्टर ने छात्र की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्र की पहचान उदय प्रताप सिंह उर्फ मनुप्रताप (पुत्र गुलफाम सिंह, निवासी ग्राम कचौली, थाना बिथरी चैनपुर, जिला बरेली) के रूप में हुई है।
छात्र की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से वाहन की तलाश कर रही है।