बरेली: थाना बारादरी पुलिस द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चा 315 बोर नाजायज व 2 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेन्डर बिना नम्बर प्लेट के साथ मारने की नियत से फायर कर भागने वाले शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया इनमें अभियुक्तगण क्रमशः
1. रवि यादव पुत्र हेमपाल सिंह
दिनांक 16.02.2025 को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी रूहेलखण्ड व चौकी प्रभारी सैटेलाइट पर जान से हेमपाल सिह निवासी ग्राम दिल्गौरा थाना बहजोई जनपद सम्भल 2. अभिषेक रस्तोगी पुत्र राजीव रस्तोगी नि० बहजोई जिला सम्भल को 99 बीघा ग्राऊन्ड में गेट के पास से 02 अदद तमन्वा 315 बोर नाजायज व 2 अदद कारतूस 315 बोर जिन्द्रा व 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेन्डर बिना नम्बर प्लेट के साथ के साथ गिरफ्तार किया गया है। सम्बन्धित अभियुक्त मनवढ एवं दबंग किस्म के अपराधी है, जिनका जनपद सम्भल के विभिन्न थानो में आपराधिक इतिहास भी है पूछताछ से यह भी पता चला कि सम्बन्धित अभियुक्त गण द्वारा गंगाशील कॉलेज में छात्रो से अक्सर मारपीट करते है। 3. विशाल शर्मा पुत्र अशोक शर्मा नि० यादव कालोनी थाना बहजोई जनपद सम्भल 4. विकाश यादव पुत्र देवेन्द्र सिह नि0 ग्राम बरखेडा सोनत थाना कैला देवी जनपद सम्भल 5. रजनेश यादव पुत्र जबर सिह निवासी किरारी थाना रहते है। इनके डर के मारे कोई शिकायत नही करता था, गिरफ्तार अभियुक्त गण को मु0अ0सं0 0153/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ह हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है। बरामदशुदा स्प्लेण्ड्र मोटर साइकिल को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त रवि यादव गंगाशील कॉलेज में जीएनएम द्वितीय वर्ष का छात्र है इसका आपराधिक इतिहास है इसके कारण ही और इसके साथी इसके पास हॉस्टल में आते जाते रहते है। उस समय कोई भी छात्र या व्यक्ति इनके सामने पडता है उसके साथ बदतमीजी कर डराते है। दिनांक 16.02.2025 को भी असलहा लेकर सीनियर किसी छात्र को डराने धमकाने जा रहे थे कि पुलिस चेकिंग के दौरान पकडे जाने के डर से पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भाग गये तथा हॉस्टल भी नही पंहुचे और कल रात्रि में पुलिस से बचने के लिए प्रोग्राम बना रहे थे तभी बरेली पुलिस द्वारा दबोचे गये।
अभियुक्तों पर और भी अपराधिक मामले दर्ज है:
1. रवि यादव पुत्र हेमपाल सिंह
मु0अ0स0-153/25 धारा 3(5)/109 BNS थाना बारादरी जनपद बरेली ,मु0अ0सं0 0614/2022 धारा 147/148/149/307/323/341 भादवि थाना बहजोई जिला सम्भल, मु0अ0सं0 0324/2023 धारा 323/352/504/506 भादवि थाना बहजोई जिला सम्भल मु0अ0सं0 0618/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बहजोई जिला सम्भल ,मु0अ0सं0 0298/2024 धारा 307/323/504/506 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3(2) (V) एससी/एसटी एक्ट थाना बहजोई जिला सम्भल।
2. अभिषेक रस्तोगी पुत्र राजीव रस्तोगी
मु0अ0स0-153/25 धारा 3(5)/109 BNS थाना बारादरी जनपद बरेली,मु0अ0सं0 111/2024 धारा 323/504/506 भादवि थाना बहजोई जिला सम्भल।
3. विशाल शर्मा पुत्र अशोक शर्मा सम्भल
मु0अ0स0-153/25 धारा 3(5)/109 BNS थाना बारादरी जनपद बरेली,मु0अ0सं0 0258/2024 धारा 323/326/504/506 भादवि थाना बहजोई जिला सम्भल।
4. विकाश यादव पुत्र देवेन्द्र सिह नि० ग्राम बरखेडा सोनत थाना कैला देवी जनपद सम्भल।
मु0अ0स0-153/25 धारा 3(5)/109 BNS थाना बारादरी जनपद बरेली,मु0अ0सं0 0173/2024 धारा 115(2)/333/351(2)/352 भादवि थाना कैला देवी जिला सम्भल
5. रजनेश यादव पुत्र जबर सिह निवासी किरारी थाना बहजोई जिला सम्भल।
मु0अ0स0-153/25 धारा 3(5)/109 BNS थाना बारादरी जनपद बरेली, मु0अ0सं0 0298/2024 धारा 307/323/504/506 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3 (2) (V) एससी/एसटी एक्ट थाना बहजोई जिला सम्भल।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय पाण्डेय थाना बारादरी बरेली, उ0नि0 रोहित शर्मा थाना बारादरी बरेली ,उ0नि0 गौरव अत्री प्रभारी चौकी सैटेलाइट थाना बारादरी बरेली, उ0नि0 धर्मेन्द्र वश्निोई प्रभारी चौकी जोगी नवादा थाना बारादरी बरेली ,उ0नि0 सौरभ कुमार थाना बारादरी बरेली,उ0नि0 सतेन्द्र सिह थाना बारादरी बरेली,हे0का0 534 आशीष कुमार थाना बारादरी बरेली,हे0का0 688 राजू थाना बारादरी बरेली,का0 2356 नवीन कुमार थाना बारादरी बरेली,का0 2787 पंकज कुमार थाना बारादरी बरेली,का0 3319 कुर्बान अली थाना बारादरी बरेली,का0 555 दिपांश पोसवाल थाना बारादरी बरेली,का0276 अंकुर कुमार थाना बारादरी बरेली ।