Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का किया गया वितरण।

बरेली, 12 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होली के त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेश वासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण लोकभवन सभागार लखनऊ से किया गया।
जिसका प्रसारण जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया गया, इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जनपद के उज्जवला गैस के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेकों का वितरित किया,
योजनान्तर्गत होली व दीपावली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2024) दीपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की गयी तथा द्वितीय चरण (जनवरी से मार्च 2025) होली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित किया जा रहा है। पात्र परिवारों को प्रति रिफिल केन्द्र सरकार द्वारा 334.78 रू0 तथा राज्य सरकार द्वारा 508.14 रू0 की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत अनुमन्य है। योजना की पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सिलेण्डर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का आधार प्रमाणित बैंक खाते में अंतरण किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष में दो सिलेण्डर निशुल्क प्रदान करने की योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवार जिनके पास उज्जवला गैस कनेक्शन है और उनके द्वारा जनवरी से मार्च 2025 के मध्य रिफिल बुक कराई गई हैं उनके बैंक खातों में 508.14 रूपये की धनराशि अन्तरित की जायेगी।
जनपद बरेली में कुल 416980 उज्ज्वला लाभार्थी हैं, जिनके पास उज्जवला कनेक्शन है। इनमें से 175132 परिवारों द्वारा जनवरी से मार्च के मध्य रिफिल बुक की है अतः उनके खाते में 508.14 रूपये प्रति परिवार धनराशि प्रेषित की जायेगी जो कि लगभग 8,89,91,574 करोड़ रूपये होगी।

Related Articles

Recent