रिपोर्ट – संतोष शाक्य, सह संपादक, इंडस न्यूज़ TV
बरेली: 31 दिसंबर 2023 को समन संघ की एक संक्षिप्त संगीति एवं महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम अंबेडकर सामुदायिक केंद्र संजय नगर बरेली में आयोजित हुआ, सत्संग के दौरान समन संघ के प्रवक्ताओं के द्वारा समन संस्कृति, समन सभ्यता, समन सम्राटों का इतिहास, समन संघ के बारे में समन संघ के 10 सुनहरे नियमों के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिए गए। (Program of Saman Sangh)
संविधान की प्रस्तावना और संविधान के बारे में विस्तृत व्याख्यान भी दिए गए. समन, समन अखबार, समन ग्रंथ वितरित किए गए। समन संघ द्वारा जनता के प्रश्नों के उत्तर दिए गए तत्पश्चात महिलाओं द्वारा समन संस्कृति से संबंधित संगीत कार्यक्रम किए गए।
यह भी पढ़ें: ‘कलीमुद्दीन भविष्य के विधायक’ – सपा महानगर अध्यक्ष
यह भी पढ़ें: उर्दू अकादमी बरेली कॉलेज में करेगी सात दिवसीय बुनियादी उर्दू प्रशिक्षण कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: सोम शिक्षक महासभा प्रांतीय सम्मेलन बरेली में आठ प्रस्ताव पास हुए