Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने वाला शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

बरेली: थाना बारादरी पुलिस द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व चोरी का टेवलेट एवं एक अदद नाजायज तमन्चा मय एक खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त पर कई अपराधिक इतिहास मामले दर्ज है।

अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी हुई कि यह एक शातिर चोर है तथा कई बार चोरियो में जेल भी जा चुका है, इसका मुख्य कार्य सुनशान स्थानो पर खडी कारो एवं बैंक के आस पास खडी कारो के शीशे तोडकर या लॉक खोलकर उसमें से पैसे व कीमती सामान को चुरा लेता है। बरामद टेबलेट उसने दिनांक 15.03.2025 को जीवन धारा अस्पताल के पास खडी कार से चुरा लिया था उक्त टेबलेट को बेचने के लिए बरेली सैटेलाइट आया था किन्तु ग्राहक नहीं मिला। अन्य स्थानो पर भ्रमण कर चोरी करने का प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हो पाया और इसी दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध पाये जाने पर पीछा किये जाने के कारण पास रखे तमन्चे से फायर किया किन्तु भाग नही पाया और पुलिस की गोली से घायल होकर पकडा गया। यह जो गाडी बरामद हुई है, यह भी चोरी की है इसका ही प्रयोग यह अन्य चोरियो में आने जाने के लिए करता था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-
प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय पाण्डेय थाना बारादरी बरेली।
व०उ०नि० रोहित शर्मा थाना बारादरी बरेली।
उ0नि0 कुशलपाल सिंह प्रभारी चौकी मॉडल टाउनन थाना बारादरी बरेली।
उ०नि० जावेद अख्तर प्रभारी चौकी कांकरटोला थाना बारादरी बरेली।
हे0का0 534 आशीष कुमार थाना बारादरी बरेली
का0 2893 सिद्धान्त चौधरी थाना बारादरी बरेली
का0 276 अंकुर कुमार थाना बारादरी बरेली
का0 229 अमन कुमार थाना बारादरी बरेली
का0 2058 पुलकित कुमार थाना बारादरी बरेली
हे0का0 चालक सुखवीर सिंह थाना बारादरी बरेली

Related Articles

Recent