Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: अंबेडकर केंद्र पर समन संघ की विशाल संगीति आयोजित की गई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

बरेली, 21 जनवरी: अंबेडकर सामुदायिक केंद्र, संजय नगर, बरेली में समन संघ की एक विशाल संगति आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समन समाज अर्थात OBC, SC, ST एवं धर्मांतरित धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समन संघ के प्रवक्ताओं ने समन संस्कृति, समन सभ्यता, समन संघ के 10 सुनहरे नियम, जुड़ने जोड़ने के बारे में एवं समन संघ के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिए तत्पश्चात समन संघ के प्रवक्ताओं के द्वारा उपस्थित लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए। महिलाओं एवं गीतकारों ने समन संस्कृति से संबंधित गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में संघ के प्रवक्ताओं के द्वारा समन ग्रंथ वितरित किए गए। (Sangeeti of Saman Sangh was organized in Bareilly)
कार्यक्रम में मुरादाबाद, दिल्ली, रामपुर से भी समन संघ के प्रवक्ता आये थे जिन्होंने लोगों को एकजुट होने के लिए अपने अपने सन्देश दिए। संगीति में संविधान एवं संविधानिक मूल्यों की रक्षा करने का प्रण लिया गया, प्रवक्ताओं ने गौतम बुद्ध, कबीर, रविदास, आंबेडकर को याद करते हुए उनके द्वारा एकजुट होने की बात को याद किया।

कार्यक्रम का आरम्भ संघ वंदना से किया गया, प्रवक्तओं ने यह भी बताया कि समन संघ गौतम बुद्ध से भी पहले से कार्य करता रहा रहा है। यह भी बताया कि समन संघ के द्वारा ही गौतम बुद्ध को शाक्य संघ से निर्वासित किया गया था। संघ की और लोगों की एकजुट होने की जरुरत क्यों है इसपर भी कई वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला गया। (Sangeeti of Saman Sangh was organized in Bareilly)

संगीति का समापन संघ को नमन करते हुए किया गया। समापन के पश्चात सभी लोगों को संघ के द्वारा भोजन भी दिया गया। संगीति के दौरान लोगों के द्वारा सामान संघ के नारों के माध्यम से एकता के लिए नारेबाजी भी की गयी।



यह भी पढ़ें: कल्चरल एसोसिएशन गणतंत्र दिवस पर ‘अखिल भारतीय महोत्सव’ का आयोजन करेगा, कार्यक्रम में एंट्री फ्री

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर

यह भी पढ़ें: OBC आंदोलन के नायक, BSP नेता, पूर्व मंत्री पारस नाथ मौर्य का निधन, लखनऊ में ली अंतिम साँस

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे कर्मचारी


 

Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent