उत्तरप्रदेश के बरेली में एक शख्स ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर खुद भी जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जंगल में दोनों का शव पड़े होने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजकर गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था। (Killing Wife Committed Suicide)
शीशगढ़ क्षेत्र के गांव ईश्वरपुर में रहने वाले सोहनलाल का पत्नी कौशल्या देवी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात भी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जब सोहनलाल पत्नी को लेकर जानवरों के लिए जंगल से चारा लेने गया था, वहीं पर उसने कौशल्या की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद जहर खाकर मौत की नींद सो गया। घटना की सूचना पर सीओ दीपशिखा सिंह व शीशगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। (Killing Wife Committed Suicide)
सोहनलाल के चार बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी की शादी कर दी है। फिलहाल, इस घटना से उनके परिवार और गांव में मातम छा गया है। परिवार वाले मौत को लेकर कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, सोहनलाल मानसिक रूप से परेशान थे, शायद इसी वजह से 2 महीने पहले अपनी भैंस को भी जहर देकर मार दिया था।
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि सोहनलाल ने अपनी पत्नी की पहले हत्या की उसके बाद खुद ही जहर खाकर मौत की नींद सो गया, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।(Killing Wife Committed Suicide)