Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

अखिलेश ने सबसे पहले दिया पत्नी और भाइयों को टिकट, सपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने बाज़ी मार ली है। देश भर की सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं लेकिन अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने वाले पहले नेता बन गए हैं। समाजवादी पार्टी के द्वारा आज लोकसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। (SP released the first list)
पहली सूची में अखिलेश यादव ने अपने भाइयों और पत्नी का टिकट क्लियर कर दिया है। डिंपल यादव को कन्नौज से, धर्मेंद्र यादव को बदायूं से एवं अक्षय यादव को फ़िरोज़ाबाद से टिकट दिया गया है। प्रत्याशियों की सूची समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर जारी की गयी है।
सूची को नाम दिया गया है “पीडीए के नाम, अबकी एकजुट मतदान।” सूची में नवल किशोर शाक्य को फरुखाबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है, देवेश शाक्य को एटा लोकसभा से, संभल से शफीउर्रहमान वर्क, खीरी लोकसभा से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, अकबरपुर से राजाराम पाल, बाँदा से शिवशंकर पटेल, फैज़ाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। (SP released the first list)



यह भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने साधा लालू और नीतीश पर निशाना, बोले लालू-नीतीश ने कर्पूरी ठाकुर को धोखा दिया

यह भी पढ़ें: सपा आंवला लोकसभा प्रभारी अगम मौर्य ने मकर संक्रांति पर आयोजित किया खिचड़ी भोज, हज़ारों की संख्या में पहुंचे लोग

यह भी पढ़ें: सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद खान बने अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: SC, ST, OBC एवं मज़दूर संगठनों ने आयोजित किया यू.पी एजेंडा सम्मलेन, भूमिहीनों के लिए मांगी 1 एकड़ जमीन


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent