Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

भाजपा के ब्राह्मण मेयर के विरोध में भाजपा समर्थक कुर्मियों में आक्रोश

बरेली में सरदार पटेल कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास पर कुर्मी समाज द्वारा एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें बीते दिनों हुई बरेली के भाजपा के खेमे में अंदरूनी कलह पर चर्चा की गई। बता दें कि बीते दिनों बरेली मेयर के एक स्थित वायरल ऑडियो ने संतोष गंगवार के समर्थकों में आक्रोश भर दिया था जिसमें आरोप था कि महापौर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष गंगवार को लेकर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी कर रहे थे। जिसके बाद समर्थकों द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का घेराव करते हुए हंगामा किया गया था। (BJP Supporters Against Brahmin )

कुर्मी समाज द्वारा इस बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि कुर्मी समाज पर और उनके वरिष्ठ नेता पर इस तरह की अपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त के बाहर है। कुर्मी समाज द्वारा कहा कि अगर मेयर द्वारा इस्तीफा नहीं दिया गया तो कुर्मी समाज हाई कमान तक जाकर अपनी बात रखेगा और सड़कों पर आने के लिए मजबूर होगा।

सरदार पटेल कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष के. पी. सेन गंगवार ने कहा कि संतोष गंगवार कुर्मी समाज के ही नेता न होकर अपितु सर्व समाज के लोकप्रिय नेता हैं। संतोष गंगवार भाजपा का वो चेहरा हैं जो 8 बार बरेली की सीट को भाजपा की झोली में डाल चुके हैं। (BJP Supporters Against Brahmin )

उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने कहा कि संतोष गंगवार भाजपा के लिए तब से समर्पित हैं जब से भाजपा के कई बड़े चेहरों का पार्टी में नाम तक नहीं शामिल था। उन पर और कुर्मी समाज पर कोई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

वहीं महामंत्री मूलचंद गंगवार ने कहा कि मेयर द्वारा इस अपत्तिजनक टिप्पणी से कुर्मी समाज में आक्रोश है, एक ही दल के नेता द्वारा अपने ही दल के वरिष्ठ नेता पर इस टिप्पणी का क्या मतलब हो सकता है, इससे साफ जाहिर होता है कि कुर्मी समाज के वरिष्ठ नेता के प्रति पार्टी के अंदर ही षड्यंत्र रचा जा रहा है, जबकि संतोष गंगवार स्वयं का टिकट कटने के बाद भी लगातार नए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे है, और चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन अपने हाथों से कर रहे हैं।

बरेली लोकसभा क्षेत्र में इस बार 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राजनीतिक दलों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें कुर्मी करीब छह लाख, कश्यप डेढ़ लाख, मौर्य डेढ़ लाख व वैश्य पौने दो लाख हैं। बाकी अन्य वर्ग के वोटर हैं। वहीं पीलीभीत की अगर बात की जाए तो पीलीभीत जिले में सदर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 60 से 70 हजार, बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र में 70 से 80 हजार, बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 हजार कुर्मी मतदाता हैं। पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में नाम मात्र के कुर्मी हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में शामिल बरेली के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 85 हजार कुर्मी मतदाता हैं। (BJP Supporters Against Brahmin )

प्रेस वार्ता में खेमेन्द्र गंगवार , एडवोकेट मनोज गंगवार ,तेजपाल गंगवार, मूलचंद गंगवार ,राम औतार गंगवार, कृष्णपाल गंगवार ,आर. सी.लाल गंगवार ,ममता गंगवार ,पंकज गंगवार ,अरविंद गंगवार, मोहित गंगवार, बबलू पटेल ,आदित्य प्रकाश ,एडवोकेट सुनील वर्मा, विशाल गंगवार, वैभव गंगवार, हिमांशु गंगवार ,अंशुल गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें: ईवीएम के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने को संगठित की जा रही पांतें

यह भी पढ़ें: जिला कृषि अधिकारी ने फ़र्ज़ी किसान बनाकर सब्सिडी निकाल ली, किसान यूनियन ने लगाए गंभीर आरोप, आंदोलन शुरू

यह भी पढ़ें: SC, ST, OBC एवं मज़दूर संगठनों ने आयोजित किया यू.पी एजेंडा सम्मलेन, भूमिहीनों के लिए मांगी 1 एकड़ जमीन

Related Articles

Recent