लखनऊ में HDFC बैंक में काम करने वाली एक डिप्टी वाईस प्रेजिडेंट महिला की 24 सितम्बर को अपने दफ्तर में कुर्सी से गिरकर मौत हो गयी।मौत की मुख्य वजह काम का अधिक दबाव माना जा रहा है। यह घटना लखनऊ के गोमती नगर स्थित HDFC बैंक के विभूति खंड शाखा की है। {Woman lost her life}
यहाँ सदफ फातिमा डिप्टी वाईस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थी। बैंक में उनके अन्य साथियों से मिली जानकारी के अनुसार फातिमा जी ऑफिस परिसर में अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक गिर गयीं। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया और बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। {Woman lost her life}
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के पुणे में 26 वर्षीया ऐना सेबस्टिन पेराईल की मौत हो गयी थी। उनकी मौत के बाद उनकी माँ ने भी आरोप लगाया था कि ऐना की मौत का मुख्य कारण काम का अधिक दबाव होना था। ऐना अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया कंपनी में चार्टेड अक्काउंटेड थी। काम के दबाव में एक हफ्ते में दो महिलाओं की मौत होना कॉर्पोरेट जगत की दुनिया में कार्यरत लोगों की चिंताजनक स्तिथि को दर्शाता है।