अपने लोग NGO के स्ट्रीट टू स्कूल के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शार्दुल संगल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष – इंफोगैन इंडिया), और लक्ष्मण प्रसाद (प्रब्धांक आरडी फूड प्रोडक्ट), अरविंद मेहता, दिगम्बर प्रसाद और पूजा गुप्ता (हेड प्रिंसिपल ), सोनू (शिक्षक) ने शिरकत की और बहुत सारे लोगो ने भाग लिया । सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
ध्वाजारोहण के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वतंत्रता के महत्व के विषय में भी जानकारी दी गई। बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित देशभक्ति गीत, डान्स आदि गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में नन्हें-नन्हें बच्चों ने तिरंगे के नीचे स्कूल में राष्ट्रगान गाकर और देश के प्रति अपनी भक्ति एवं प्रेम की भावना को प्रकट किया। इस दौरान सारे अथितियों के द्वारा बच्चो को अपने संबोधन से किया एवं हौसला बढ़ाया।
स्कूल बैग और पढ़ाई सामग्री वितरण
स्ट्रीट टू स्कूल के बच्चो के लिए बैग, बुक , स्कूल किट और पढ़ाई के समान भी दिए गए ! बच्चो में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।