Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

शाही जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम की हत्या की धमकी मामले का आरोपी गिरफ्तार

इमाम ने शरीयत के रास्ते पर चलने की सुनाई थी तकरीर युवक ने कर दी शरारत

बरेली. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर डीजे ना बजाने को लेकर मस्जिद के अंदर लोगों को नसीहत भरा पैगाम दिया लेकिन इस पैगाम को एक युवक ने गलत अंदाज में ले लिया और शाही जामा मस्जिद में बम रखने और साथी ही इमाम को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मस्जिद में लग दिया था. जिसके बाद इंटेलिजेंट से लेकर स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई और सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो वह सारा सच कबूल बैठा. (Bombing Shahi Jama Masjid)

Bombing Shahi Jama Masjid
आरोपी

-सोनू अंसारी की रिपोर्ट

उसने कहा की जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उसने अपनी कमेटी निकालने के लिए डीजे ₹110000 में बुक करा. इसको लेकर इमाम ने तकरीर दे दी उन्होंने कहा कि डीजे नहीं लगाना चाहिए. इसी बात से खफा होकर उसने इस तरह की हरकत कर दी. फिलहाल इससे पहले विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत से गलत तरीके से पैसे को खर्च करने को लेकर फतवा भी दिया गया था.

किला जामा मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम लगातार लोगों को नसीहत भरा पैगाम दे कर लोगों को नेक रास्ते पर चलने के लिए कहते हैं. लेकिन नमाज पढ़ने आए एक नमाजी ने नसीहत को गलत अंदाज में ले लिया और इमाम को सबक सिखाने के लिए उसने मस्जिद में एक पत्र लगा दिया. जिसे पढ़कर इमाम तो क्या मस्जिद में नमाज पढ़ने आ रहे नमाजी भी दहशत में आ गए. मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में की गयी तो पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने घंटों की मशक्कत की. आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला तो एक आरोपी को शक के आधार पर पकड़ लिया और उसने जो सच कबूला दिया. उसने कहा है कि इमाम ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के मौके पर डीजे ना लगाने की बात कही थी. इमाम की नसीहत सुनकर उसने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया.

Bombing Shahi Jama Masjid

दरअसल किला थाने स्थित के पास शाही जामा मस्जिद है. उस मस्जिद मे 2013 से खुर्शीद आलम इमामत कर रहे हैं और लोगों को शरीयत के नेक रास्ते पर चलने का रास्ता बताते हैं. ऐसे तमाम दिनों में उन्होंने ऐसी तकरीरें की है जो लोगों के दिलों को छू जाती है. उन्होंने कहा कि लोग शराब, जिना खोरी, जुआ, चुगली अदि से दूर रहें. यहां तक कि इमाम ने कहा था कि वह फिजूलखर्ची से भी दूर रहें. इसी दौरान उन्होंने जुम्मे में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस में डीजे लगाने से मना कर दिया था. ये बात मो. समद पुत्र नसीम अहमद निवासी किला जामा मस्जिद को बुरी लग गई. उसने धमकी भरा पत्र हिंदी में लिखा और उसे मस्जिद में लगा दिया. जिसमें शाही जामा मस्जिद को बम से उड़ाने एवं मस्जिद के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली से उड़ाने की बात लिखी गई थी. इस मामले मे पुलिस से शिकायत की गयी. पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिए.

इसे भी पढ़ें: बदायूं की जामा मस्जिद को लेकर हंगामा क्यों है, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

सीओ किला आशीष कुमार प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया उनकी टीम ने 24 घंटे के अंदर ही मस्जिद में धमकी भरा पत्र लगाने के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है उसके खिलाफ किला थाने में मुकदमा दर्ज है. (Bombing Shahi Jama Masjid)

अपडेट: आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)

Related Articles

Recent