Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली: बारादरी पुलिस ने मोबाइल गिरोह का शातिर चोर दबोचा

बरेली: बारादरी क्षेत्र में दिनांक 02.03.2025 को चौकी श्यामगंज क्षेत्रान्तर्गत 300 बैड अस्पताल खुर्रम गौटिया रोड से होते हुए धर्मपाल पुत्र सुन्द्रलाल निवासी करेली थाना सुभाषनगर बरेली अपने घर जा रहे थे जिनसे 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन लूट लिए थे। जिसके संबंध में धर्मपाल पुत्र सुन्द्र लाल उपरोक्त द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दी थी लिखित तहरीर के आधार पर थाना बारादरी पर

मु0अ0सं0 198/2025 धारा 304 बीएनएस बनाम 02 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना थाना बारादरी पुलिस द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान थाना बारादरी पुलिस द्वारा सीडीआर व अन्स संकलित साक्ष्यों का अवलोकन कर 02 अभियुक्तगण 1. अर्जुन पुत्र मूलचन्द्र निवासी बन्नूबाल नगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली डाक्टर खान के मकान में किराये पर थाना इज्जतनगर जिला बरेली 19 वर्ष 2. राजीव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी 100 फुटा बन्नूबाल नगर था ना इज्जतनगर जिला बरेली 26 वर्ष को विकास भवन के पीछे बाले खण्डहर से एक वाइक अपाचे यूपी 25 बीएन 4135 चैचिस न0 MDG34KE65F2G40935 व 02 अदद मोबाईल फोन 1. वन प्लस नोर्ड-3 कम्पनी रंग हल्का आसमानी 02. एक फोन मोटोरोला कम्पनी रंग नीला सहित गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधि०/कर्म०:

प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना बारादरी बरेली। उ0नि0 अखिलेश उपाध्याय चौकी प्रभारी श्यामगंज थाना बारादरी बरेली,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह थाना बारादरी बरेली,है0 कां0 742 पंकज पाठक थाना बारादरी बरेली,हे0का0 970 रविन कुमार थाना बारादरी बरेली,का0 1323 बलवेन्द्र सिंह थाना बारादरी बरेली,का0 563 हरेन्द्र कुमार थाना बारादरी बरेली।

Related Articles

Recent