Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

Aimim पार्टी के नेता के अलीशान ढाबे पर BDA ने की कार्रवाई ग्रीन बेल्ट बताकर ढाबा किया ध्वस्त बिना नोटिस के की गई कार्यवाही को लेकर भड़के नेता

दरसल Aimim पार्टी के नेता तौफीक ने अपनी पत्नी नगीना बेग़म के नाम पर बिथरी चैनपुर क्षेत्र के बड़ा बाईपास गांव कचौली के पास एक ढाबा बनवा रहे थे इसको लेकर काफी लंबे वक्त से ढाबे का निर्माण चल रहा था प्रधान का आरोप है कि उनका जिस समय यह ढाबा तैयार हो रहा था तो उसमें बीडी की टीम ने मौका पर जकर मुआयना किया था उसके बाद उन्हें ढाबा बनाने की इजाजत दी गई थी कई लाख रुपए लगाकर इस ढाबा को तैयार किया जा रहा था जो कि बरेली में पहला एक ऐसा अलिसाहन ढाबा तैयार किया जा रहा था। (BDA took action Alishan Dhaba)

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से तौफीक ने बितरी चैनपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था इसमें वह हार गए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बदले की भावना को देखते हुए उन पर यह कार्रवाई कराई गई है इसके पीछे कौन लोग हैं उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन उन्हें बगैर नोटिस दिए ही ढाबे को नष्ट कर दिया उन्होंन ये भी कहा की उन्हें गरीबों की आवाज उठाने का यह दर्द दिया गया है

उन्होंने हाल ही में BDA की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी जिसमें गरीबों के आलीशान मकानों को ध्वस्त कर दिया इसको लेकर उन्होंने आवाज उठाई थी और उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर साथ देने की बात की थी फिलहाल अब इस तरह से की गई कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा है कि वह मामले की शिकायत अपने और पार्टी के लीडरों से करेंगे और साथी वह न्यायालय का दरवाजा खटखटएंगे। (BDA took action Alishan Dhaba)

Related Articles

Recent