बंगाल की महिला डॉक्टर ने किया मोदी सरकार का पॉलिटिकल पोस्टमार्टम
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल से कर्नाटक पहुंची डॉ.नौशीन बाबा ख़ान ने केंद्र की मोदी सरकार के रवैये और अंदाज़ को ख़ासा निराशाजनक बताया और राहुल गांधी की पैदल यात्रा को आंदोलन बताया। उन्होंने कहा, आंदोलन में पश्चिम बंगाल की मौजूदगी का इतिहास है और यहां अपने हिस्से की भागीदारी को पहुंचे हैं। सुनिए, इंडस न्यूज की टीम से उनकी ख़ास बातचीत। (Postmortem Of Modi Government)