आज भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली शाह के बरेली आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिले के समस्त पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बरेली जिला पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली ने कहा भारत जोड़ो पार्टी 26 राज्यों में अपने लोकसभा प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है उन्होंने कहा 26 राज्यों के समस्त कार्यकर्ता रात दिन पार्टी विस्तार में और लोकसभा प्रत्याशी उतारने में जुटे हैं। (Bharat Jodo Party will contest Lok Sabha)
भारत जोड़ो पार्टी की लोकप्रियता और उसकी विचारधारा “दलित पिछड़ा एक समान हिंदू हो या मुसलमान” एवं “जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की है एवं पार्टी सभी धर्म को एक सूत्र में बांधने का काम कर रही है। आज देश में दलित समाज और मुस्लिम समाज पर जो अत्याचार हो रहा है वह किसी से छुपा नहीं है। इस कार्यक्रम में बरेली, रामपुर, बदायूं और पीलीभीत के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। चारों जिलों के लोगों को नियुक्ति प्रमाण पत्र और जिम्मेदारी दी गई।
रामपुर से रियासत अली को जिला प्रभारी, नियाज अहमद को जिला अध्यक्ष ,इस्लाम महावीर को युवा जिला अध्यक्ष, रेहान को नगर अध्यक्ष, शरीफ को जिला महासचिव, शकील को ब्लॉक अध्यक्ष, दिलशाद को विधानसभा अध्यक्ष ,रतनलाल को अध्यक्ष, खालिद को विधानसभा अध्यक्ष ,मुजफ्फर अली को जिला सचिव, नासिर को जिला सचिव ,जावेद को जिला सचिव, उरमान शाह को मेंबर , बदायूं से नायाब अली को जिला प्रभारी और उनकी टीम पीलीभीत से आरिफ अली को जिला प्रभारी और उनकी 11 की टीम। बरेली से सुधीर कुमार वाल्मीकि को जिलाध्यक्ष, कुंदन लाल को जिला सचिव, जयवीर को विधानसभा उपाध्यक्ष, सतपाल कश्यप को विधानसभा अध्यक्ष और इनके साथ 21 लोगों को पद दिए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव नाजिम अली, राष्ट्रीय सचिव सैयद इरशाद, कासिम अली कार्यालय अध्यक्ष, मौलाना शफात प्रदेश सचिव युवा राष्ट्रीय महासचिव पप्पू इब्राहिम, प्रदेश प्रभारी फिरोज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेरी शाह, जिला महासचिव समीर अली, हनीफ इदरीसी जिला उपाध्यक्ष, युवा जिला अध्यक्ष रानू अल्वी, गुड्डू इश्तियाक जिला सचिव, जिला सचिव अशरफ, अल्वी जिला सचिव, रहीस मियां जिला सचिव बने, अल्वी जिला सचिव, महानगर उपाध्यक्ष बडडन अली, निसार अल्वी जिला सचिव, मकसूद मियां, जफर उर्फ गुड्डू भाई, रियासत जिला सचिव, फैजल इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। (Bharat Jodo Party will contest Lok Sabha)
यह भी पढ़ें: बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे कर्मचारी
यह भी पढ़ें: मौर्य विकास संस्था बरेली ने मनाई राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की जयंती, 20 महिलाओं को मिला विशेष सम्मान
यह भी पढ़ें: बरेली पहुंची भंते सुमित रत्न की संविधान जागरूकता रथयात्रा, हज़ारों लोगों ने किया स्वागत